Home Wellness & Lifestyle Blood Sugar Test: ब्लड शुगर टेस्ट करते समय इन गलतियों से बचें, नहीं तो बिगड़ सकता है डायबिटीज कंट्रोल
Wellness & Lifestyle

Blood Sugar Test: ब्लड शुगर टेस्ट करते समय इन गलतियों से बचें, नहीं तो बिगड़ सकता है डायबिटीज कंट्रोल

Share
healthio24news
healthio24news
Share

Blood Sugar Test: डायबिटीज आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बीमारियों में से एक बन चुकी है। भारत में लाखों लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में ब्लड शुगर लेवल की नियमित जांच (Blood Sugar Test) करना बेहद जरूरी हो जाता है। सही समय और सही तरीके से की गई जांच न केवल टेस्ट रिजल्ट को सटीक बनाती है, बल्कि लंबे समय तक सेहत को बेहतर रखने में भी मदद करती है।

कई बार लोग छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से ब्लड शुगर की रिपोर्ट प्रभावित हो जाती है। अगर डायबिटीज मरीज इन बातों का ध्यान न दें तो ग्लूकोज लेवल की गलत रीडिंग मिल सकती है, जिससे सही इलाज और मैनेजमेंट मुश्किल हो जाता है। आइए जानते हैं ब्लड शुगर टेस्ट करते समय किन गलतियों से बचना चाहिए।

गलत समय पर ब्लड शुगर टेस्ट करना
खाना खाने के तुरंत बाद ब्लड शुगर टेस्ट करने से नतीजे हमेशा ज्यादा आते हैं। इससे घबराहट हो सकती है और सही रिजल्ट नहीं मिलते। डॉक्टर सलाह देते हैं कि ब्लड शुगर चेक करने के लिए खाना खाने के कम से कम 2 घंटे बाद टेस्ट करें।

उंगलियों की गलत जगह पर प्रिक करना
कई लोग ब्लड टेस्ट के लिए उंगली की टिप पर सुई चुभोते हैं। इससे दर्द ज्यादा होता है और रिजल्ट भी प्रभावित हो सकता है। सही तरीका है कि उंगली के साइड पार्ट पर प्रिक करें। साथ ही, बार-बार एक ही उंगली पर टेस्ट करने से दर्द और कठोरता (callus) हो सकती है।

पुरानी या एक्सपायर स्ट्रिप्स का इस्तेमाल
एक्सपायर या गलत तरीके से स्टोर की गई स्ट्रिप्स (Test Strips) गलत नतीजे देती हैं। इसलिए हमेशा स्ट्रिप्स की एक्सपायरी डेट चेक करें और उन्हें सही तापमान पर स्टोर करें।

हाथ साफ न करना
बिना हाथ धोए ब्लड शुगर टेस्ट करने से रिजल्ट गलत आ सकते हैं, क्योंकि हाथों पर मौजूद धूल, पसीना या कोई भी बाहरी तत्व ग्लूकोज रीडिंग को प्रभावित कर सकता है। टेस्ट से पहले हमेशा साबुन और पानी से हाथ अच्छे से धोएं और सुखाएं।

पुराना लैंसेट (Lancet) इस्तेमाल करना
कई लोग बार-बार एक ही लैंसेट इस्तेमाल करते हैं, जो संक्रमण और दर्द का कारण बन सकता है। ब्लड शुगर टेस्ट करते समय हमेशा नया लैंसेट इस्तेमाल करें।

ग्लूकोमीटर का गलत इस्तेमाल
हर ग्लूकोमीटर (Glucometer) का इस्तेमाल अलग हो सकता है। अगर आप उसे सही तरीके से नहीं चलाते तो गलत रिजल्ट आ सकते हैं। इसलिए मीटर मैन्युअल को पढ़ें और जरूरत होने पर डॉक्टर से सही गाइडेंस लें।

ब्लड शुगर की जांच डायबिटीज मरीजों के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन सही रिजल्ट पाने के लिए छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना भी उतना ही अहम है। अगर आप इन गलतियों से बचेंगे तो ब्लड शुगर की रीडिंग हमेशा सटीक मिलेगी और डायबिटीज मैनेजमेंट आसान होगा।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जागरूकता और शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है। यह किसी भी तरह से चिकित्सीय परामर्श का विकल्प नहीं है। किसी भी स्वास्थ्य समस्या या इलाज के लिए हमेशा अपने चिकित्सक या योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से परामर्श लें।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles