Home Healthcare Providers Heart Health: डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में खुलासा, हर साल करोड़ों लोगों की जान ले रही है दिल की बीमारी
Healthcare ProvidersMedical News

Heart Health: डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में खुलासा, हर साल करोड़ों लोगों की जान ले रही है दिल की बीमारी

Share
healthio24news
healthio24news
Share

Heart Health: पहले हार्ट डिसीस (Heart Disease) को सिर्फ बढ़ती उम्र की बीमारी माना जाता था, लेकिन अब यह हर उम्र के लोगों को तेजी से प्रभावित कर रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल की बीमारियां दुनिया भर में मौत का सबसे बड़ा कारण बन चुकी हैं। आंकड़ों के अनुसार, हर साल करीब 1.79 करोड़ लोग कार्डियोवस्कुलर डिसीस (CVDs) से अपनी जान गंवा देते हैं। इनमें से लगभग 80% मौतें हार्ट अटैक और स्ट्रोक के चलते होती हैं।

क्यों जरूरी है हार्ट चेकअप?

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आपके परिवार में किसी को पहले हार्ट डिसीस रह चुकी है या आप पूरी तरह स्वस्थ भी दिखते हैं, तब भी समय-समय पर हार्ट चेकअप कराना जरूरी है। इससे बीमारी का खतरा समय रहते पहचाना जा सकता है और जीवनशैली में बदलाव करके गंभीर स्थितियों से बचा जा सकता है।

हार्ट हेल्थ जांच के जरूरी टेस्ट

फिजिकल चेकअप और ब्लड टेस्ट
हार्ट जांच की शुरुआत फिजिकल एग्जामिनेशन से होती है। इसमें डॉक्टर आपकी हार्टबीट, ब्लड प्रेशर और पल्स चेक करते हैं। साथ ही, ब्लड टेस्ट के जरिए कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड्स और विटामिन-खनिजों की कमी का पता लगाया जाता है।

इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG)
यह एक पेनलेस और त्वरित टेस्ट है जो हार्ट की इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी रिकॉर्ड करता है। ईसीजी से इररेगुलर हार्टबीट और हार्ट रिदम संबंधी समस्याओं का पता चलता है।

लिपिड प्रोफाइल टेस्ट
इस ब्लड टेस्ट से HDL (गुड कोलेस्ट्रॉल), LDL (बैड कोलेस्ट्रॉल) और ट्राइग्लिसराइड्स की जांच की जाती है। इससे धमनियों में ब्लॉकेज और हार्ट डिसीस के खतरे का आकलन होता है।

हेल्दी हार्ट के लिए डाइट

रोजाना ताजे फल, हरी सब्जियां, दालें, साबुत अनाज और बीन्स का सेवन करें।
अखरोट, बादाम, अलसी के बीज और ओमेगा-3 रिच फूड्स शामिल करें।
चीनी, नमक, फैटी फूड्स और प्रोसेस्ड मीट का सेवन कम से कम करें।
स्मोकिंग और अल्कोहल से दूरी बनाना जरूरी है।

दिल की बीमारियां सिर्फ उम्र से जुड़ी नहीं हैं, बल्कि बदलती जीवनशैली, तनाव, असंतुलित खानपान और शारीरिक निष्क्रियता इसके प्रमुख कारण बन गए हैं। समय-समय पर हार्ट चेकअप और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाकर इस गंभीर बीमारी से बचाव संभव है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
healthio24news
HealthMedical News

SRS Report 2021-23: भारत में दिल की बीमारी बनी मौत का सबसे बड़ा कारण

SRS Report 2021-23: हाल ही में सैंपल रजिस्ट्रेशन सर्वे (Sample Registration Survey)...

healthio24news
HealthMedical News

Iron Deficiency: थकान, ठंडक और सांस फूलना? हो सकती है आयरन की कमी

Iron Deficiency: एनीमिया, यानी खून में हीमोग्लोबिन की कमी, आजकल काफी आम...

healthio24news
Medical News

Thick Blood: न्यूट्रिएंट्स की कमी से बढ़ सकता है हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा

Thick Blood: हमारे शरीर में खून का सामान्य रूप से बहना बेहद...

healthio24news
HealthMedical News

गर्भावस्था में क्यों ज़रूरी है Syphilis Test, मां और बच्चे दोनों के लिए बचाव की ढाल

Syphilis Test: गर्भावस्था हर महिला के जीवन का बेहद महत्वपूर्ण चरण होता...