Home Health Foot Pain: विटामिन की कमी हो सकती है कारण, जानें जरूरी पोषक तत्व और उपाय
HealthMedical NewsWellness & Lifestyle

Foot Pain: विटामिन की कमी हो सकती है कारण, जानें जरूरी पोषक तत्व और उपाय

Share
healthio24news
healthio24news
Share

Foot Pain: पैरों में दर्द होना एक आम समस्या है जिसका सामना अधिकतर लोग करते हैं। कई बार लोग इसे थकान या ज्यादा चलने-फिरने की वजह मान लेते हैं, लेकिन यह हमेशा सही नहीं होता। विशेषज्ञों का कहना है कि शरीर में कुछ जरूरी विटामिन्स की कमी भी पैरों में दर्द, झुनझुनी और कमजोरी का कारण बन सकती है। ऐसे में सिर्फ आराम करने से फायदा नहीं होता, बल्कि सही पोषण पर ध्यान देना जरूरी है।

कौन से विटामिन्स की कमी से होता है पैरों में दर्द?

विटामिन D की कमी (Vitamin D Deficiency)
विटामिन डी हड्डियों और मांसपेशियों दोनों के लिए बेहद जरूरी है। इसकी कमी से हड्डियां कमजोर होने लगती हैं और मांसपेशियों में दर्द या अकड़न महसूस होती है। इससे चलने-फिरने में भी दिक्कत हो सकती है।
उपाय: रोजाना धूप लें, मछली, अंडे, मशरूम और विटामिन D से भरपूर खाद्य पदार्थ खाएं। जरूरत होने पर डॉक्टर की सलाह से सप्लीमेंट लें।

विटामिन B12 की कमी (Vitamin B12 Deficiency)
विटामिन B12 नसों की सेहत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसकी कमी से नसों में सूजन आ सकती है और पैरों में दर्द, झुनझुनी, सुन्नपन या कमजोरी की समस्या बढ़ सकती है।
उपाय: मांस, मछली, अंडा, दूध और दालों का सेवन करें। B12 सप्लीमेंट्स भी लाभकारी हो सकते हैं।

विटामिन B1 की कमी (Vitamin B1 Deficiency)
विटामिन B1 (थायमिन) की कमी से न केवल पैरों में दर्द होता है, बल्कि नसों को भी नुकसान पहुंच सकता है।
उपाय: साबुत अनाज, दालें, बीज और नट्स को डाइट में शामिल करें।

पैरों में दर्द के अन्य कारण

मैग्नीशियम और कैल्शियम की कमी
गठिया (Arthritis)
सायटिका जैसी स्थिति में नसों का दबाव
डायबिटीज से जुड़ा नर्व डैमेज

अगर पैरों में लगातार दर्द, झुनझुनी या कमजोरी की समस्या बनी रहती है तो इसे नजरअंदाज न करें। यह केवल थकान का संकेत नहीं, बल्कि विटामिन्स की कमी या किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या का लक्षण भी हो सकता है। समय पर डॉक्टर से जांच कराना और डाइट में जरूरी पोषक तत्व शामिल करना पैरों की समस्या से बचने का सबसे अच्छा तरीका है।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जागरूकता और शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है। यह किसी भी तरह से चिकित्सीय परामर्श का विकल्प नहीं है। किसी भी स्वास्थ्य समस्या या इलाज के लिए हमेशा अपने चिकित्सक या योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से परामर्श लें।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
healthio24news
HealthMedical News

SRS Report 2021-23: भारत में दिल की बीमारी बनी मौत का सबसे बड़ा कारण

SRS Report 2021-23: हाल ही में सैंपल रजिस्ट्रेशन सर्वे (Sample Registration Survey)...