Home Health Liver Health: इस आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी से करें लिवर की सफाई और पाएं बेहतरीन डिटॉक्स असर
HealthHealthy Living

Liver Health: इस आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी से करें लिवर की सफाई और पाएं बेहतरीन डिटॉक्स असर

Share
healthio24news
healthio24news
Share

Liver Health: लिवर हमारे शरीर का एक अहम अंग है जो खून को शुद्ध करने, पाचन को नियंत्रित करने और टॉक्सिन्स को बाहर निकालने का काम करता है। खराब लाइफस्टाइल, प्रोसेस्ड फूड, अधिक तेल-मसाले और तनाव लिवर पर नकारात्मक असर डालते हैं। इसका असर थकान, वजन बढ़ना, पेट फूलना, पाचन संबंधी समस्या, स्किन प्रॉब्लम, हार्मोनल इंबैलेंस और चिड़चिड़ापन के रूप में सामने आता है।

लिवर हेल्दी न हो तो शरीर की संपूर्ण सेहत पर असर पड़ता है। इसलिए लिवर डिटॉक्स करना और इसे समय-समय पर साफ करना बेहद जरूरी है।

लिवर डिटॉक्स के लिए आयुर्वेदिक उपाय – कलमे (Kalmegh)
आयुर्वेद में कलमे (जिसे Kalmegh, Andrographis Paniculata या “कड़वे फलों का राजा” कहा जाता है) को लिवर हेल्थ के लिए बेहद असरदार माना गया है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो लिवर को टॉक्सिन्स से बचाते हैं और इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं।

कलमे के फायदे:

खून को साफ करता है
लिवर की सफाई करता है
पित्त को संतुलित करता है
पाचन और मेटाबॉलिज्म को मजबूत बनाता है
इम्यूनिटी पावर बढ़ाता है

कलमे का सेवन कैसे करें?

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के अनुसार, कलमे को तीन तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है:

कलमे का रस – सुबह खाली पेट 1–2 चम्मच रस पानी में मिलाकर पिएं।
पत्तों का मिश्रण – 5–10 कुचले हुए कलमे के पत्ते और थोड़ी काली मिर्च का सेवन महिलाओं के पीरियड्स संबंधी समस्याओं में फायदेमंद है।
कलमे का काढ़ा – कलमे पाउडर को पानी में उबालकर गाढ़ा होने तक पकाएं और भोजन के बाद थोड़ी मात्रा में पिएं।
लगातार 7–10 दिन तक सेवन करने से लिवर साफ होता है, पाचन बेहतर होता है और शरीर हल्का महसूस करता है।

लिवर हेल्थ बनाए रखने के लिए अतिरिक्त टिप्स

प्रिज़र्वेटिव फ्री और नैचुरल फूड्स का सेवन करें
पैकेज्ड तेल और रिफाइंड चीनी से बचें
देर रात भारी खाना खाने से बचें
पर्याप्त नींद लें
तनाव कम करने के लिए योग, ध्यान और डीप ब्रीदिंग करें
दिनभर में गर्म पानी का सेवन करें

लिवर हेल्थ बनाए रखना शरीर की समग्र सेहत के लिए बेहद जरूरी है। कलमे जैसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी का सेवन सही डाइट और लाइफस्टाइल के साथ करने से लिवर लंबे समय तक स्वस्थ रह सकता है।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जागरूकता और शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है। यह किसी भी तरह से चिकित्सीय परामर्श का विकल्प नहीं है। किसी भी स्वास्थ्य समस्या या इलाज के लिए हमेशा अपने चिकित्सक या योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से परामर्श लें।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
healthio24news
HealthMedical News

SRS Report 2021-23: भारत में दिल की बीमारी बनी मौत का सबसे बड़ा कारण

SRS Report 2021-23: हाल ही में सैंपल रजिस्ट्रेशन सर्वे (Sample Registration Survey)...