Home Child Health Child Immunity: बच्चों की इम्युनिटी कम कर रहा है जंक फूड, जानें हेल्दी विकल्प
Child HealthWellness & Lifestyle

Child Immunity: बच्चों की इम्युनिटी कम कर रहा है जंक फूड, जानें हेल्दी विकल्प

Share
healthio24news
healthio24news
Share

Child Immunity: आज के समय में जंक फूड बच्चों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। स्कूल से लेकर पार्क और मॉल तक हर जगह चिप्स, बर्गर, पिज़्ज़ा और कोल्ड ड्रिंक्स बच्चों को आसानी से मिल जाते हैं। स्वादिष्ट दिखने वाले इन फूड्स को देखकर बच्चे अक्सर मना नहीं कर पाते और माता-पिता भी उनकी ज़िद के आगे हार मान लेते हैं। लेकिन यह आदत बच्चों की सेहत और इम्युनिटी दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

जंक फूड से बच्चों की इम्युनिटी क्यों घटती है?
जंक फूड में विटामिन, मिनरल और फाइबर की कमी होती है। इनमें शुगर, रिफाइंड ऑयल और प्रिज़र्वेटिव्स ज्यादा मात्रा में होते हैं, जो केवल कैलोरी बढ़ाते हैं लेकिन शरीर को पोषण नहीं देते। जब बच्चों को सही पोषण नहीं मिलता तो उनका रोग-प्रतिरोधक तंत्र धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है। इसका असर उनके ग्रोथ और डेवलपमेंट पर भी पड़ता है।

बच्चों की हेल्थ पर जंक फूड का असर

ग्रोथ और डेवलपमेंट रुकना – जंक फूड खाने वाले बच्चों की लंबाई, वजन और दिमागी विकास प्रभावित होता है।
गट हेल्थ खराब होना – जंक फूड में मौजूद ज्यादा तेल और शुगर आंतों के ‘गुड बैक्टीरिया’ को नुकसान पहुँचाते हैं, जो इम्युनिटी को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं।
बार-बार बीमार पड़ना – कमजोर इम्युनिटी के कारण बच्चे अक्सर खांसी, जुकाम और अन्य इंफेक्शन से जल्दी ग्रस्त हो जाते हैं।

बच्चों को जंक फूड कितनी बार दें?
कभी-कभार (हफ्ते में 1-2 बार) जंक फूड खिलाना ठीक है, लेकिन इसे रोजाना देना बिल्कुल सही नहीं। समस्या तब होती है जब बच्चे की डाइट से फल, सब्ज़ियां, दाल, दूध जैसी हेल्दी चीजें गायब हो जाती हैं और उनकी जगह केवल जंक फूड रह जाता है।

बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने वाले फूड्स

मौसमी फल – सेब, संतरा, पपीता, अमरूद और बेरीज़ विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं।
हरी सब्ज़ियां – पालक, मेथी, ब्रोकली और गाजर बच्चों की डेली डाइट का हिस्सा होना चाहिए।
दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स – दूध, दही, पनीर और अंडा हड्डियों और इम्युनिटी दोनों के लिए फायदेमंद हैं।
ड्राई फ्रूट्स और नट्स – बादाम, अखरोट, किशमिश और काजू बच्चों की इम्युनिटी और ब्रेन हेल्थ को बढ़ाते हैं।
दालें और बीन्स – राजमा, चना और मूंग जैसी दालें प्रोटीन और एनर्जी का अच्छा स्रोत हैं।

बच्चों की हेल्दी ग्रोथ और मजबूत इम्युनिटी के लिए जरूरी है कि उनकी डाइट में पौष्टिक चीजें शामिल हों। जंक फूड को लिमिटेड करें और हेल्दी खाने की आदत डालें।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जागरूकता और शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है। यह किसी भी तरह से चिकित्सीय परामर्श का विकल्प नहीं है। किसी भी स्वास्थ्य समस्या या इलाज के लिए हमेशा अपने चिकित्सक या योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से परामर्श लें।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
healthio24news
Child Health

Parenting Tips: बच्चा हर बात पर रोता है? जानें कैसे बनाएं उसे इमोशनली स्ट्रॉन्ग

Parenting Tips: आज की मॉडर्न पैरेंटिंग (Modern Parenting) में माता-पिता अपने बच्चों...

healthio24news
Child Health

Parenting Tips: पिता की हर छोटी गलती बच्चे के मानसिक विकास पर डाल सकती है असर

Parenting Tips: बच्चों की परवरिश में माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा...