Jeera Water: भारतीय किचन में जीरा (Cumin Seeds) सिर्फ मसाले के तौर पर ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी बेहद कारगर माना जाता है। खासतौर पर जीरे का पानी (Jeera Water), जिसे रोजाना पीने से डाइजेशन बेहतर होता है, मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है, शरीर डिटॉक्स होता है और वजन कम करने में मदद मिलती है। आयुर्वेद में भी जीरे के पानी को हेल्थ के लिए अमृत समान बताया गया है।
अगर आप फिट और हेल्दी रहना चाहते हैं, तो अपनी डेली रूटीन में जीरे का पानी ज़रूर शामिल करें। आइए जानते हैं जीरे का पानी बनाने के कुछ आसान और असरदार तरीके
रातभर भिगोया हुआ जीरा पानी
एक गिलास पानी में 1 चम्मच जीरा डालकर रातभर भिगो दें। सुबह खाली पेट इसे छानकर पी लें। यह मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, बॉडी से टॉक्सिन बाहर निकालता है और वजन कम करने में मददगार है।
जीरे की चाय
एक चम्मच जीरा 2 कप पानी में उबालें। जब पानी आधा (1 कप) रह जाए तो इसे गुनगुना करके पिएं। इसे सुबह या खाने से 30 मिनट पहले लेने से डाइजेशन बेहतर होता है और भूख नियंत्रित रहती है।
जीरा-नींबू पानी
उबले या भिगोए हुए जीरे के पानी में कुछ बूंदे नींबू का रस मिला लें। इसे सुबह खाली पेट या वर्कआउट के बाद पीने से फैट बर्निंग तेज होती है और शरीर डिटॉक्स होता है।
जीरा-हनी वाटर
गुनगुने जीरे के पानी में 1 चम्मच शहद मिलाकर पीने से यह एक नैचुरल एनर्जी ड्रिंक की तरह काम करता है। यह लिवर को हेल्दी रखता है और इम्युनिटी को बूस्ट करता है।
सावधानियां
जीरे का पानी हमेशा बिना चीनी और दूध के ही पिएं।
बेहतर नतीजों के लिए ऑर्गेनिक जीरा इस्तेमाल करें।
प्रेग्नेंट महिलाएं या दवा ले रहे लोग इसे शुरू करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
जीरे का पानी (Jeera Water) एक साधारण घरेलू नुस्खा है, लेकिन इसके फायदे गहरे और लंबे समय तक असर करने वाले हैं। अगर आप वजन घटाना चाहते हैं, पेट की समस्याओं से परेशान हैं या डिटॉक्स करना चाहते हैं, तो जीरे का पानी आपकी हेल्थ रूटीन का हिस्सा ज़रूर होना चाहिए।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जागरूकता और शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है। यह किसी भी तरह से चिकित्सीय परामर्श का विकल्प नहीं है। किसी भी स्वास्थ्य समस्या या इलाज के लिए हमेशा अपने चिकित्सक या योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से परामर्श लें।
Leave a comment