Home Weight Management Weight Loss Drink: मोटापा घटाने में कारगर है ये पानी, जानें फायदे और सही सेवन का तरीका
Weight ManagementWellness & Lifestyle

Weight Loss Drink: मोटापा घटाने में कारगर है ये पानी, जानें फायदे और सही सेवन का तरीका

Share
healthio24news
healthio24news
Share

Weight Loss Drink: आज के समय में मोटापा (Obesity) सिर्फ दिखावट से जुड़ी समस्या नहीं, बल्कि यह कई बीमारियों की जड़ भी है। वजन बढ़ने से डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट डिजीज और जोड़ों के दर्द जैसी परेशानियां शुरू हो जाती हैं। लोग वजन कम करने के लिए डाइटिंग, जिम और कैलोरी कंट्रोल जैसे कई उपाय अपनाते हैं, लेकिन सही परिणाम नहीं मिलते। ऐसे में आप चाहें तो घरेलू नुस्खा गुड़ और नींबू पानी (Jaggery and Lemon Water) आज़मा सकते हैं। यह न सिर्फ वजन घटाने में मदद करता है बल्कि शरीर को डिटॉक्स भी करता है।

गुड़-नींबू पानी बनाने का तरीका (How To Make Jaggery And Lemon Water)

सबसे पहले एक गिलास पानी को गुनगुना कर लें।
इसमें गुड़ का एक छोटा टुकड़ा डालकर पानी को कुछ देर उबाल लें।
जब पानी हल्का ठंडा हो जाए तो इसमें आधे नींबू का रस निचोड़ लें।
इसे अच्छी तरह मिलाकर खाली पेट सेवन करें।
ध्यान रखें कि इस ड्रिंक को हमेशा ताज़ा ही बनाकर पिएं।

गुड़-नींबू पानी पीने के फायदे (Health Benefits Of Jaggery And Lemon Water)

वजन घटाने में मददगार

    नींबू में मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर की चर्बी को पिघलाने और मेटाबॉलिज्म को तेज करने में मदद करते हैं। वहीं गुड़ शरीर को ऊर्जा देने के साथ-साथ कैलोरी कंट्रोल करने में सहायक होता है।

    पाचन को सुधारता है

      गुड़ और नींबू पानी पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है। यह कब्ज और गैस की समस्या को कम करने में मदद करता है।

      डिटॉक्स ड्रिंक की तरह काम करता है

        गुड़ शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है, जबकि नींबू लिवर को क्लीन करने में मदद करता है। यह ड्रिंक शरीर को डिटॉक्स करने के लिए बेहद फायदेमंद है।

        इम्यूनिटी को मजबूत करता है

          गुड़ में मौजूद आयरन और मिनरल्स तथा नींबू में मौजूद विटामिन C इम्यून सिस्टम को बूस्ट करते हैं, जिससे शरीर बीमारियों से लड़ने में सक्षम बनता है।

          त्वचा और हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद

            नींबू त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है, वहीं गुड़ ब्लड प्यूरीफायर की तरह काम करता है। साथ ही, यह हार्ट हेल्थ को भी बेहतर करता है।

            कब और कैसे करें सेवन?

            गुड़ और नींबू पानी को सुबह खाली पेट पीना सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। हालांकि, डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए, क्योंकि गुड़ में प्राकृतिक शुगर पाई जाती है।

            Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जागरूकता और शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है। यह किसी भी तरह से चिकित्सीय परामर्श का विकल्प नहीं है। किसी भी स्वास्थ्य समस्या या इलाज के लिए हमेशा अपने चिकित्सक या योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से परामर्श लें।

            Share

            Leave a comment

            Leave a Reply

            Your email address will not be published. Required fields are marked *

            Related Articles