Research Study: हमारी आंत (Gut) न केवल पाचन के लिए बल्कि इम्युनिटी, मानसिक स्वास्थ्य और समग्र हेल्थ के लिए भी बेहद अहम है। आंत में मौजूद माइक्रोबायोम (यानी खरबों बैक्टीरिया और सूक्ष्मजीव) शरीर के संतुलन को बनाए रखने, पोषक तत्वों के अवशोषण और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
हालांकि, हाल ही में कई हेल्थ रिसर्च में पाया गया है कि छोटी-छोटी गलत आदतें आपकी आंत को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इससे न केवल पेट की समस्याएं बल्कि थकान, त्वचा की परेशानी, इम्युनिटी में कमी और मानसिक असंतुलन जैसी दिक्कतें भी हो सकती हैं।
आंत के स्वास्थ्य को बिगाड़ने वाली गलतियां
सुबह उठते ही मोबाइल देखना
रिसर्च बताती है कि सुबह जागते ही स्क्रीन टाइम बढ़ाना दिमाग पर स्ट्रेस लोड डालता है। इससे शरीर ‘फाइट-ऑर-फ्लाइट मोड’ में आ जाता है और दिनभर थकान व एंग्ज़ायटी बनी रहती है।
नाश्ता छोड़ना
पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन जर्नल में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार, नाश्ता स्किप करने से मेटाबॉलिज़्म स्लो हो जाता है और ब्लड शुगर लेवल गिरता है। इससे न केवल एनर्जी लेवल कम होता है बल्कि लंबे समय में मोटापा और डायबिटीज़ का खतरा भी बढ़ता है।
कम पानी पीना
डिहाइड्रेशन आपकी आंत में फाइबर और फूड को प्रोसेस करने की क्षमता घटा देता है। रिसर्च के मुताबिक पानी कम पीने से कब्ज, थकान और स्किन डलनेस जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं।
देर रात तक जागना
नींद पूरी न होने से हार्मोनल बैलेंस बिगड़ता है। स्लीप रिसर्च सोसाइटी के एक अध्ययन में पाया गया कि नींद की कमी सीधे गट माइक्रोबायोम डाइवर्सिटी को प्रभावित करती है, जिससे इम्युनिटी कमजोर होती है।
लंबे समय तक बैठे रहना
ऑफिस या घर में लगातार बैठकर काम करने से ब्लड सर्कुलेशन धीमा होता है और मेटाबॉलिज़्म प्रभावित होता है। WHO की रिपोर्ट के अनुसार, लंबे समय तक बैठे रहने से हार्ट डिजीज और टाइप-2 डायबिटीज़ का खतरा दोगुना हो सकता है।
जल्दी-जल्दी खाना
तेजी से खाना पचने में मुश्किल करता है और गैस, अपच व मोटापे का कारण बन सकता है। रिसर्च कहती है कि धीमी गति से खाने वालों का वजन कंट्रोल में रहता है और पाचन बेहतर होता है।
गुस्सा दबाना और ओवरथिंकिंग
लगातार स्ट्रेस और गुस्सा आंत के स्वास्थ्य को बिगाड़ देता है। Gut-Brain Axis पर हुई रिसर्च के अनुसार, दिमागी तनाव सीधे पाचन को प्रभावित करता है और ब्लड प्रेशर व एंग्ज़ायटी बढ़ा सकता है।
हेल्दी गट के लिए क्या करें?
सुबह की शुरुआत ध्यान या वॉक से करें, मोबाइल से नहीं।
नाश्ता कभी स्किप न करें, इसमें फाइबर और प्रोटीन शामिल करें।
दिनभर पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।
हर दिन 7–8 घंटे की नींद पूरी करें।
लंबे समय तक बैठे रहने से बचें, बीच-बीच में स्ट्रेचिंग करें।
खाने को धीरे-धीरे चबाकर खाएं।
पॉजिटिव सोचें और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
Leave a comment