Home Diseases & Conditions Home Remedies for Cough: गुड़ और 5 मसालों से तैयार करें रामबाण उपाय, सूखी और बलगम वाली खांसी दोनों में असरदार
Diseases & ConditionsMedical NewsWellness & Lifestyle

Home Remedies for Cough: गुड़ और 5 मसालों से तैयार करें रामबाण उपाय, सूखी और बलगम वाली खांसी दोनों में असरदार

Share
healthio24news
healthio24news
Share

Home Remedies for Cough: सर्दी-जुकाम और मौसम बदलने के दौरान अक्सर खांसी की समस्या हो जाती है। कई लोग इसके लिए तरह-तरह की दवाइयां और सिरप आजमाते हैं, लेकिन हमेशा फायदा नहीं होता। ऐसे में आयुर्वेद में बताए गए कुछ घरेलू नुस्खे (Cough Home Remedies) खांसी को जड़ से खत्म करने में मदद कर सकते हैं। खासकर अगर खांसी लंबी चल रही है तो यह नुस्खा कारगर साबित हो सकता है।

खांसी का घरेलू नुस्खा: किन चीजों की होगी जरूरत?

इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको चाहिए –

5 चम्मच गुड़
¼ चम्मच काली मिर्च पाउडर
¼ चम्मच काला नमक
1 चम्मच अजवाइन
4 चम्मच कसा हुआ अदरक
4–5 छोटी इलायची (बीज निकालकर)

कैसे बनाएं यह नुस्खा?

सबसे पहले नॉन-स्टिक पैन में 5 चम्मच गुड़ और थोड़ा पानी डालकर धीमी आंच पर पकाएं।
जब गुड़ पिघल जाए, तब इसमें काली मिर्च, काला नमक, अजवाइन, अदरक और इलायची डाल दें।
1–2 मिनट तक अच्छे से पकाएं और गैस बंद कर दें।
इसे कांच के जार में भरकर स्टोर कर लें।

कैसे करें सेवन?

सुबह आधा चम्मच और रात को सोने से पहले आधा चम्मच लें।
इसके बाद गर्म पानी पिएं।
खांसी बहुत ज्यादा हो तो दिन में 2–3 बार ले सकते हैं।
10 साल से छोटे बच्चों को न दें।
10–16 साल के बच्चों के लिए आधी मात्रा ही दें।

क्यों असरदार है यह नुस्खा?

काली मिर्च: बलगम को पतला करती है और सांस की नलियों को साफ करती है।
काला नमक: सूखी खांसी में आराम और श्वसन नलियों को रिलैक्स करता है।
अजवाइन: चेस्ट कंजेशन और खांसी-जुकाम में राहत देती है।
हरी इलायची: गले के इंफेक्शन और बलगम को कम करती है।
अदरक: एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से फेफड़ों की सूजन घटाती है और बलगम साफ करती है।

अगर आप लंबे समय से खांसी से परेशान हैं और दवाइयों से राहत नहीं मिल रही है तो यह आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, अगर खांसी लगातार बनी रहे या बहुत ज्यादा बढ़ जाए तो डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जागरूकता और शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है। यह किसी भी तरह से चिकित्सीय परामर्श का विकल्प नहीं है। किसी भी स्वास्थ्य समस्या या इलाज के लिए हमेशा अपने चिकित्सक या योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से परामर्श लें।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
healthio24news
HealthMedical News

SRS Report 2021-23: भारत में दिल की बीमारी बनी मौत का सबसे बड़ा कारण

SRS Report 2021-23: हाल ही में सैंपल रजिस्ट्रेशन सर्वे (Sample Registration Survey)...

healthio24news
HealthMedical News

Iron Deficiency: थकान, ठंडक और सांस फूलना? हो सकती है आयरन की कमी

Iron Deficiency: एनीमिया, यानी खून में हीमोग्लोबिन की कमी, आजकल काफी आम...