Home Health Urine Smell: यूरिन से असामान्य गंध हो सकती है किसी गंभीर बीमारी का संकेत, जानें कारण और बचाव के तरीके
HealthWellness & Lifestyle

Urine Smell: यूरिन से असामान्य गंध हो सकती है किसी गंभीर बीमारी का संकेत, जानें कारण और बचाव के तरीके

Share
healthio24news
healthio24news
Share

Urine Smell: सामान्य परिस्थितियों में पेशाब हल्का और लगभग बिना गंध का होता है। लेकिन कई बार यूरिन से तेज, बदबूदार या अमोनिया जैसी गंध आने लगती है, जो चिंता का कारण हो सकती है। इसके साथ अगर बार-बार पेशाब आना, जलन या दर्द, पेशाब का रंग बदलना, थकान या बुखार जैसे लक्षण दिखें, तो यह किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकता है।

क्यों आती है यूरिन से असामान्य गंध?

डिहाइड्रेशन (पानी की कमी)
शरीर में पर्याप्त पानी न होने पर यूरिन गाढ़ा हो जाता है और उसकी गंध तेज हो जाती है।

खाने-पीने की आदतें
प्याज, लहसुन, पनीर या कुछ मसालेदार चीजें यूरिन की गंध बदल सकती हैं।

दवाइयां और सप्लीमेंट्स
कई दवाइयां और विटामिन सप्लीमेंट यूरिन की गंध को असामान्य बना सकते हैं।

हॉर्मोनल बदलाव
महिलाओं में पीरियड्स के दौरान हार्मोनल परिवर्तन की वजह से भी यूरिन की गंध बदल सकती है।

कौन-सी बीमारियों का संकेत है?

सफदरजंग अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. हिमांशु वर्मा के अनुसार, यूरिन से बदबू आना कई बीमारियों की तरफ इशारा हो सकता है:

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI): इसमें बैक्टीरिया के संक्रमण से यूरिन से तेज और बदबूदार गंध आती है।
डायबिटीज: शरीर में ग्लूकोज लेवल बढ़ने पर यूरिन में मीठी या असामान्य गंध आ सकती है।
किडनी की बीमारी या पथरी: यूरिन में मेटल जैसी गंध आ सकती है।
लीवर की समस्या: लीवर डिसऑर्डर भी यूरिन की गंध को प्रभावित कर सकता है।

अगर यूरिन के साथ दर्द, जलन, रंग बदलना, बुखार या कमजोरी जैसे लक्षण हों, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना ज़रूरी है।

कैसे करें बचाव?

दिनभर पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, ताकि यूरिन पतला और साफ रहे।
व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखें।
हेल्दी डाइट अपनाएं और अत्यधिक प्याज, लहसुन या प्रोसेस्ड फूड से बचें।
डायबिटीज या अन्य बीमारियों के मरीज समय-समय पर ब्लड शुगर और स्वास्थ्य जांच कराते रहें।
किसी भी दवा या सप्लीमेंट लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लें।

यूरिन से असामान्य गंध आना सामान्य भी हो सकता है और गंभीर बीमारी का संकेत भी। अगर यह समस्या लगातार बनी रहे और अन्य लक्षण भी साथ में दिखाई दें, तो डॉक्टर की सलाह लेना बेहद ज़रूरी है। समय पर जांच और सही उपचार से स्थिति को गंभीर होने से रोका जा सकता है।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जागरूकता और शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है। यह किसी भी तरह से चिकित्सीय परामर्श का विकल्प नहीं है। किसी भी स्वास्थ्य समस्या या इलाज के लिए हमेशा अपने चिकित्सक या योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से परामर्श लें।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
healthio24news
HealthMedical News

SRS Report 2021-23: भारत में दिल की बीमारी बनी मौत का सबसे बड़ा कारण

SRS Report 2021-23: हाल ही में सैंपल रजिस्ट्रेशन सर्वे (Sample Registration Survey)...