Home Diseases & Conditions High BP and Liver Damage: इन संकेतों को नजरअंदाज करना हो सकता है खतरनाक
Diseases & ConditionsHealth

High BP and Liver Damage: इन संकेतों को नजरअंदाज करना हो सकता है खतरनाक

Share
healthio24news
healthio24news
Share

High BP and Liver Damage: हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) को अक्सर “साइलेंट किलर” कहा जाता है क्योंकि इसके लक्षण कई बार बहुत सामान्य दिखते हैं और लोग उन्हें थकान, उम्र या तनाव से जोड़कर नज़रअंदाज़ कर देते हैं। लेकिन हालिया शोधों के अनुसार, हाई ब्लड प्रेशर सिर्फ दिल पर नहीं बल्कि लिवर पर भी गंभीर असर डाल सकता है। Frontiers in Medicine में प्रकाशित एक स्टडी बताती है कि जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर है, उनमें लिवर फाइब्रोसिस और फैटी लिवर (MASLD) जैसी समस्याओं का खतरा ज्यादा होता है।

हाई ब्लड प्रेशर से लिवर को कैसे नुकसान होता है?

जब रक्तचाप लगातार हाई रहता है, तो लिवर का ब्लड फ्लो प्रभावित होता है। इससे लिवर की कोशिकाओं पर दबाव बढ़ जाता है और उनकी कार्यक्षमता कम हो जाती है। नतीजा यह होता है कि शरीर का एनर्जी प्रोडक्शन, टॉक्सिन्स का फिल्टर होना और पोषक तत्वों का मेटाबॉलिज़्म सही से नहीं हो पाता।

लिवर डैमेज के शुरुआती संकेत

लगातार थकान और सुस्ती – अगर आराम करने के बाद भी थकान रहती है और ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत आती है, तो यह लिवर स्ट्रेस का लक्षण हो सकता है।
पेट में दर्द या भारीपन – दाहिने ऊपरी हिस्से में दर्द या लिवर बढ़ने के संकेत को गैस या इंडाइजेशन समझकर नजरअंदाज न करें।
पीलापन (जॉन्डिस) – त्वचा और आंखों में पीलेपन के संकेत लिवर डैमेज की ओर इशारा करते हैं।
सूजन (Ascites) – पैरों, टखनों या पेट में सूजन फ्लूड रिटेंशन का नतीजा हो सकता है, जो लिवर की खराब स्थिति से जुड़ा है।
यूरिन और स्टूल का रंग बदलना – गहरा यूरिन और हल्का स्टूल लिवर के सही से काम न करने का संकेत है।

लिवर हेल्थ बचाने के उपाय

ब्लड प्रेशर कंट्रोल करें – नियमित मॉनिटरिंग और सही दवाओं का इस्तेमाल।
लिवर-फ्रेंडली डाइट – प्रोसेस्ड फूड्स और ज्यादा फैट से बचें, ताज़ा फल, हरी सब्जियां और हाई-फाइबर डाइट लें।
एक्टिव लाइफस्टाइल – रोजाना व्यायाम करें और ओवरवेट से बचें।
मेडिकल चेकअप्स – समय-समय पर लिवर फंक्शन टेस्ट करवाएं।
डॉक्टर से सलाह – लक्षण दिखने पर तुरंत विशेषज्ञ से परामर्श लें।

हाई ब्लड प्रेशर को केवल दिल की बीमारी समझना गलत है। यह धीरे-धीरे लिवर को भी प्रभावित करता है और गंभीर स्थितियों जैसे लिवर सिरोसिस और लिवर फेल्योर तक पहुंचा सकता है। समय रहते लक्षण पहचानकर और जीवनशैली में बदलाव लाकर आप न सिर्फ ब्लड प्रेशर बल्कि लिवर हेल्थ को भी सुरक्षित रख सकते हैं।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जागरूकता और शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है। यह किसी भी तरह से चिकित्सीय परामर्श का विकल्प नहीं है। किसी भी स्वास्थ्य समस्या या इलाज के लिए हमेशा अपने चिकित्सक या योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से परामर्श लें।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
healthio24news
HealthMedical News

SRS Report 2021-23: भारत में दिल की बीमारी बनी मौत का सबसे बड़ा कारण

SRS Report 2021-23: हाल ही में सैंपल रजिस्ट्रेशन सर्वे (Sample Registration Survey)...