Home Health Healthy Breakfast Daliya: दलिया खाने से वजन बढ़ता है या घटता है? जानिए क्या कहते हैं न्यूट्रिशन एक्सपर्ट
HealthNutritionWeight Management

Healthy Breakfast Daliya: दलिया खाने से वजन बढ़ता है या घटता है? जानिए क्या कहते हैं न्यूट्रिशन एक्सपर्ट

Share
healthio24news
healthio24news
Share

Healthy Breakfast Daliya: दलिया को भारतीय घरों में हेल्दी नाश्ते का हिस्सा माना जाता है। यह एक ऐसा फूड है जो न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है। दलिया आमतौर पर गेहूं से बनाया जाता है और इसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फाइबर, आयरन, मैग्नीशियम, जिंक और विटामिन बी की अच्छी मात्रा होती है। इसे खाने से पाचन मजबूत होता है, ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है और यह लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस कराता है।

लेकिन बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होता है कि दलिया खाने से वजन बढ़ता है या घटता है?

क्या कहती हैं एक्सपर्ट?

डाइट एक्सपर्ट्स का कहना है कि दलिया कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट में आता है और इसमें फाइबर की भरपूर मात्रा होती है। अगर इसे ज्यादा मात्रा में खाया जाए तो इससे वजन बढ़ सकता है। लेकिन अगर इसे सीमित मात्रा में और सही तरीके से खाया जाए, तो यह वजन घटाने में भी मदद करता है।

अगर आप दलिया को दूध, सब्जियों या दही के साथ खा रहे हैं तो यह पौष्टिक और हेल्दी हो जाता है।
ओवरईटिंग करने या इसे रोटी-चावल के साथ खाने से वजन बढ़ सकता है।
अगर आप डाइट में किसी एक चीज को रिप्लेस करके दलिया शामिल करते हैं तो यह वजन कंट्रोल करने का बेहतरीन ऑप्शन है।

वजन घटाने के लिए दलिया

दलिया में मौजूद फाइबर लंबे समय तक पेट भरा रखता है।
इससे बार-बार खाने की इच्छा कम होती है और ओवरईटिंग से बचाव होता है।
कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स होने के कारण यह ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल करता है।
सुबह के नाश्ते में सब्जियों के साथ दलिया खाना वजन घटाने के लिए ज्यादा फायदेमंद माना जाता है।

वजन बढ़ाने के लिए दलिया

अगर आप वेट गेन करना चाहते हैं तो दूध और ड्राईफ्रूट्स के साथ दलिया खा सकते हैं।
इसमें कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन दोनों की अच्छी मात्रा होती है, जो मसल्स गेन में मदद करता है।
दूध और घी डालकर दलिया खाने से यह कैलोरी-रिच मील बन जाता है।

दलिया खाने के फायदे

पाचन तंत्र मजबूत करता है।
ब्लड शुगर कंट्रोल रखता है।
हार्ट हेल्थ को सपोर्ट करता है।
लंबे समय तक एनर्जी देता है।
ओवरईटिंग से बचाता है।

दलिया हेल्दी डाइट का हिस्सा है और यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप इसे किस तरह और कितनी मात्रा में खाते हैं। अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो इसे सब्जियों के साथ सीमित मात्रा में खाएं। वहीं वजन बढ़ाने के लिए दूध और ड्राईफ्रूट्स मिलाकर खा सकते हैं।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जागरूकता और शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है। यह किसी भी तरह से चिकित्सीय परामर्श का विकल्प नहीं है। किसी भी स्वास्थ्य समस्या या इलाज के लिए हमेशा अपने चिकित्सक या योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से परामर्श लें।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
healthio24news
HealthMedical News

SRS Report 2021-23: भारत में दिल की बीमारी बनी मौत का सबसे बड़ा कारण

SRS Report 2021-23: हाल ही में सैंपल रजिस्ट्रेशन सर्वे (Sample Registration Survey)...